chhattisagrhTrending Now

एक बार फिर धर्मांतरण के नाम पर बवाल, 4 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण के नाम पर बवाल हुआ है। ताजा मामला रायगढ़ से सामने आया है, जहां शहर के मिट्ठू मुड़ा मोहल्ले के एक घर में रविवार की सुबह कुछ महिलाएं प्रार्थना कर रही थीं। इस बात की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी, उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर घर को घेर लिया और पुलिस को सूचित किया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया था, इसके बाद अब पुलिस ने एक युवक और 3 महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, वे सभी एक ही परिवार के हैं।

इनमें संतोष सिंह, सुषमा सिंह, दमयंती सिंह और तृप्ती सिंह का नाम शामिल है। इन सभी के खिलाफ धारा 296, 299, 302, 351(3) और 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आज रविवार को शासकीय अवकाश के चलते इन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में रखा है। सोमवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। धर्म परिवर्तन की शिकायत पर पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कुछ मोहल्लों में धर्मांतरण कराने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद रविवार सुबह सूचना मिली कि काफी संख्या में महिलाएं यहां हैं और घर के बाहर तक उनकी आवाज आ रही थी। उन्होंने बताया कि अपने धर्म को अच्छा बताकर दूसरे धर्म विशेष को कमजोर बताया जा रहा था। इसका हमने विरोध किया और हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: