Trending Nowशहर एवं राज्य

रेलवे बैकफुट पर… 22 ट्रेनों को चंद मिनट में ही रद्द कर दिया… 7 को चालू करने में रेलवे ने लगा दिए 36 घंटे…

सीएम भूपेश बघेल की केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा और मंगलवार को कांग्रेस के विरोध तथा कोयला-बिजली रोकने की धमकी के बाद रेलवे बैकफुट पर आया है। इसके बाद बोर्ड ने 6 यात्री ट्रेनों को यथावत चलाने का आदेश मंगलवार को दोपहर बाद जारी कर दिया, लेकिन ट्रेनें चालू नहीं की।

दबाव बढ़ने के बाद इन ट्रेनों को 36 घंटे बाद अब शुरू किया जाएगा। इस देरी को लेकर रेलवे प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। बुधवार को केवल एक ही ट्रेन चलाई गई है। दरअसल, मंगलवार को ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जाने के लिए कुछ यात्री स्टेशन पहुंच गए थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी, ट्रेन बुधवार को भी रद्द रही।

इस ट्रेन को 28 अप्रैल से यथावत चलाया जाएगा। रेलवे ने 24 अप्रैल से रद्द की गई ट्रेनों में से 7 ट्रेनों का परिचालन अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत करने का निर्णय लिया है। इनमें से एक ट्रेन बुधवार को सिकंदराबाद से रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है,जबकि शेष ट्रेनें गुरुवार से चलेंगी।

ये ट्रेनें आज से नियमित और अपने समय पर ही चलेंगी

  • कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 28 अप्रैल से चलेगी।
  • अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 28 अप्रैल से चलेगी।
  • सिकंदराबाद-रायपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार से चली।
  • रायपुर-सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्स. 28 अप्रैल से चलेगी।
  • विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 28 अप्रैल से चलेगी।
  • निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 30 अप्रैल से नियमित चलेगी।
  • बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 28 अप्रैल से नियमित समय-सारणी अनुसार बिलासपुर एवं कोरबा के मध्य यथावत चलेगी।
Share This: