कोरबा |छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड और कई इलाकों में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में अभी भी बादल हैं और बारिश की संभावना है। इधर बारिश और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर दो दिन के लिए छुट्टी स्कूलों में घोषित की गयी है। कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर डीईओ ने दो दिनों तक छुट्टी को बढ़ाने का निर्देश दिया है। अब 4 जनवरी को कोरबा को स्कूल खुलेगा। ये आदेश सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मौसम में अचानक आये बदलाव की वजह से स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्यगत कारणों को देखते हुए 3 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है।