Trending Nowशहर एवं राज्य

गांधी जयंती पर जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कलेक्टर ने किया सामूहिक श्रमदान

गौरेला पेंड्रा मरवाही। महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर (ठाड़ पथरा) पर्यटन स्थल में जिला स्तरीय सामूहिक श्रमदान किया गया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और परिसर में सफाई की। सामूहिक श्रमदान में अपर कलेक्टर बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Share This: