Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

OMG : धरती नहीं बल्कि अंतरिक्ष में शादी करने जा रहा दुनिया का सबसे अमीर कपल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले इंसान

OMG: The world’s richest couple is going to marry in space, not on earth, the first person in the world to do so

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जल्द ही शादी कर सकते हैं. इसमें हैरानी वाली बात ये है कि ये शादी धरती पर नहीं बल्कि अंतरिक्ष में हो सकती है.

बेजोस अंतरिक्ष में शादी करने वाले दुनिया के पहले इंसान बन सकते हैं. उन्होंने हाल में ही एमी-पुरस्कार विजेता पत्रकार और हेलिकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज के साथ सगाई है.

इसकी घोषणा तब हुई, जब दोनों समुद्र में याच्ट पर वीकेंड इंजॉय कर रहे थे. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 53 साल की सांचेज और 59 साल के बेजोस के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं.

जब दोनों की तस्वीरें सामने आईं, तो उनमें सांचेज की उंगली में हीरे की अंगूठी दिखाई दी. इसके अलावा ये कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ही कान्स के तट पर याच्ट में अपना वीकेंड इंजॉय कर रहे थे.

इसके बाद से ही इनकी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों अंतरिक्ष में शादी करने वाले पहले कपल बन सकते हैं. तुर्की हैं.

बेजोस की बात करें, तो वह पहले भी अंतरिक्ष का सफर तय कर चुके हैं. साल 2021 में अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तानी इलाके से उन्होंने अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपार्ड रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी.

वो करीब 10 मिनट तक आउटर स्पेस में रहे, जिसके बाद उनका कैप्सूल वापस धरती पर लौट आया. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस सफर में 5.5 अरब डॉलर यानी कम से कम 40 हजार करोड़ रुपये लगे थे.

बेजोस के साथ तीन अन्य लोग भी थे. इनमें से एक उनके भाई मार्क, दूसरे एविएशन एक्सपर्ट वॉली फंक थे. जबकि तीसरी सीट के लिए टिकट को नीलाम किया गया था.

लॉरेन और सांचेज के रिश्ते के बारे में दुनिया को 2019 में पता चला. इसी साल उन्होंने अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था. इसके चार साल बाद इनकी सगाई हुई है.

Share This: