OMG : महापौर बोले-क्या तुम अपनी माँ का बलत्कार करते हो… IAS अफ़सर के साथ बदसलूखी का मामला

OMG: Mayor said- Do you rape your mother… Case of misbehavior with IAS officer
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ IAS अफ़सर के साथ बदसलूखी का मामला सामने आया है. जिससे IAS अफसर इंद्रजीत बेहद नाराज़ हो गये. इन्हे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोकेसी में बेहद ईमानदार अफ़सर की श्रेणी में शामिल किया जाता है.
आपको बता दें कि नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह के ऊपर सदन में BJP पार्षद राम नरेश ने व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली। जिससे#IAS इंद्रजीत बेहद नाराज़ हो गये. और सदन छोड़कर चले गये. IAS अफ़सर के साथ हुए नाराज़गी वाले व्यवहार पर महापौर ने तीखी प्रतिकिया दी है. नगर निगम हमारी मां है क्या तुम माँ का बलात्कार करते हो. इसको सभासद को पुलिस बुलाकर बाहर निकालो…वैसे नगर आयुक्त ने लखनऊ नगर निगम को जिस ईमानदारी के साथ चलाया है.
उसकी तारीफ़ हर कोई करता है कि वह 1*****₹ भी घूस नही लेते हैं. ठेकेदार से लेकर जनता भी तारीफ़ करती है. IAS इंद्रजीत ने नगर आयुक्त बनने से पहले गोरखपुर में CDO के पद पर पर भी पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया है. बेहद शान्त स्वभाव के इस अफ़सर के स्वाभिमान पर जब चोट पहुंची होगी तभी वह इतना नाराज होकर सदन छोड़कर बाहर चला गया.