chhattisagrhTrending Now

परिवार संग बारनवापारा अभयारण्य पहुंची ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर

बलौदाबाजार। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाखर विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया फॉरेस्ट मिट के समापन में शामिल हुई। इससे पहले वे बारनावापारा अभयरण्य पहुंची। उन्होंने परिवार संग वन भ्रमण और सफारी का लुत्फ़ उठाया।

बारनावापारा अभयारण्य के घने जंगल एवं स्वच्छन्द विचरण करते हुए वन्य जीवों ने उन्हें खूब भाया। उन्होंने अभयारण्य भ्रमण को अब तक की सबसे अच्छा अनुभूति बताते हुए विजिटिंग रजिस्टर दर्ज में किया। अभयारण्य में वनों का संरक्षण, साफ -सफाई,संतुलित पारिस्थितिक तंत्र तथा वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: