Trending Nowशहर एवं राज्य

मानिकपुरी पनिका समाज का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न

रायपुर। मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छ ग शासन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमोद गुरु बालापीर धाम में सद्गुरु कबीर साहेब जी की आरती व पूजा अर्चना के साथ किया गया। पनिका समाज के वरिष्ठ समाज सेवी देवधर महंत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए लगातार मैंने पूरे देश का दौरा किया। राजस्व अधिकारी रहते हुए समाज सेवा के लिए समय निकाल कर युवा शक्ति और महिला शक्ति को भी सामने आने के लिए आव्हान किया जिसका परिणाम आज सामने है। मुझे हर्ष हो रहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से प्रदेश का चुनाव हुआ है। सत्यप्रकाश मानिकपुरी जी को बधाई देता हूं। निर्वाचन कराने में आपका योगदान सराहनीय रहा है। समन्वय समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद जिनके अथक प्रयासों से यह कार्य सफल हुआ है।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छ ग शासन ने प्रदेश के नव निर्वाचित सामाजिक पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।समाज को संबोधित करते हुए विकास उपाध्याय ने साहेब बंदगी साहेब का जय घोष कर सभी को बधाई दी और कहा कि कबीर जिन्दा रख जमीर जिन्दा रख ,अगर सुल्तान भी बन जाये तो दिल में फकीर जिन्दा रख कहते हूए पनिका समाज को जहाँ मेरी आवश्यकता पड़ेगी ।मै आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।समाज के द्वारा सौंपी गई मांग पत्र पर मुख्यमंत्री महोदय से बात कर अवश्य पूरा किया जायेगा

मंच पर समाज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुनदास पड़वार,डाॅ फूलदास महंत,सत्यप्रकाश मानिकपुरी,पूरन दास परखंदा वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष, सुमित दास पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष आसीन थे।

प्रकाश मानिकपुरी प्रदेश महासचिव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आप सभी सामाजिक जनों के आशिर्वाद व सहयोग से समाज को मजबूत बनाना है ।आज के शपथ ग्रहण समारोह आप सभी हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।कार्यक्रम का संचालन शरणदास राजन,जीवराखन मानिकपुरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश मानिकपुरी,शांति महंत,गुलाब दास दीवान ने किया। कोण्डागांव से पधारे भजन मण्डली के द्वारा कबीर भजन गाकर सभी का मन मोह लिया। सामाजिक जनों से भजन का भरपूर आनंद उठाया।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले व ब्लॉको से पधारे संत महंतो एवं मानिक वंशावली प्रतिनिधि सभा गेवरा कबीर आश्रम के संत परमेश्वर साहेब जी का शाल श्रीफल से निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित कर आशिर्वाद प्राप्त किया। समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान ,पत्रकार गुलाब दीवान को कबीर सम्मान से नवाजा गया ,वहीं युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ व समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।उक्तअवसर पर गोकुल मानिकपुरी,प्रकाश मानिकपुरी,लोकनाथ केवडा ,तुलसीदास महंत,गजानंद कुलदीप,प्रीतम माणिक,जगदीश राजन,अंजोर दास , सुमरन दास ,हरिचरण दास , सुमित दास ,श्याम दास महंत,शेखर दीवान प्रशांत मानिकपुरी,भानुदास,ज्ञानु दास मानिकपुरी,मनोज मानिकपुरी, प्रेम मानिकपुरी, बोधी दास मानिकपुरी ,प्रदीप दास,मलिन दास ,शोभी दास,नेमीदास,विजय दास,नूतन मानिकपुरी, गजानंद दास,अश्वनी दास,संजय दास महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शांति महंत,डाॅ धनमत महंत,किरन मानिकपुरी , पद्मा मानिकपुरी ,शोभना गोस्वामी,अहिल्या मानिकपुरी,विद्यावती दीवान के अलावा सैकड़ों की संख्या मे सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: