Trending Nowखेल खबर

अब IPL में 10 टीमों के बीच होगी घमासान, अगले सत्र में होंगे 74 मैच, ​2 नई टीम के लिए BCCI ने टेंडर जारी किया

नई दिल्ली:  बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022(IPL 2021) के लिए दो नई टीमों को शामिल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर तक तय की गई है. बीसीसीआई के मुताबिक, टेंडर डॉक्यूमेंट को 10 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि, बोली जमा करने के लिए किसी भी कंपनी को इन्विटेशन टू टेंडर यानी आईटीटी खरीदना जरूरी होगा. टेंडर जारी करते हुए बीसीसीआई ने कहा कि नई टीम को खरीदने के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रखी गई है. ऐसे में बीसीसीआई को दोनों ऩई टीमों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

आईपीएल अभी आठ टीमों के बीच खेला जाता है लेकिन अगले वर्ष से इसमें 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल संचालन परिषद की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक‘‘कोई भी कंपनी 10 लाख रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले दो नयी टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है.आईपीएल के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो BCCI को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा है. अगले सत्र में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिये फायदे वाली स्थिति होगी

birthday
Share This: