chhattisagrhTrending Now

13 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी, जानिए क्या है मामला

CG BREAKING NEWS, show cause notice to 4 officers, know what is the matter

धमतरी। जिले में संचालित सभी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी अधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर रीता यादव ने डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. वे सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में पहुंची और स्कूल में कार्यरत शिक्षकों तथा उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान 13 शिक्षक-कार्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं मिले.

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य पूनम पाण्डेय, व्याख्याता मनोज साहू, प्रदीप शर्मा, तृप्ति जाचक, कमलेश कुमार साहू, व्याख्याता एलबी रंजना साहू, भारती ठाकुर, ज्योति सोनकर, सहायक शिक्षक खोमेश्वरी, कुमारी नेहा वर्मा, सहायक ग्रेड 02 आनंद ठाकुर, सहायक ग्रेड 03 सरोज गुरूपंचायन और प्रधानपाठक सुभद्रा कश्यप अनुपस्थित रहे. कलेक्टर के निर्देश पर अनुपस्थिति सभी शिक्षकों और स्टॉफ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की शासकीय कार्य अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई है. इसी तरह शिक्षकों को स्कूलों में निर्धारित पालियों अनुसार समय पर पहुंचकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल में निर्धारित समयों पर शिक्षकों और अन्य कार्यालय स्टॉफ की अनुपस्थिति से विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ा ही, साथ ही शिक्षा संबंधी अन्य कार्यों के संचालन में भी विलंब हुआ है. इस आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: