
रायपुर : उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज जगदलपुर स्थित ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व से परिपूर्ण श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र और माता सुभद्रा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की मंगलकामना की।
मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा श्री मिश्रा का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा, “यह पवित्र मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जनसमर्पण और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।”
इस शुभ अवसर पर दंतेवाड़ा के विधायक श्री चैतराम अटानी एवं जगदलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक दुबे भी उपस्थित रहे।