Nora Fatehi accident: नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है।मुंबई में अमेरिकी डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रही नोरा फतेही कॉन्सर्ट स्थल की ओर जा रही थीं जब उनकी कार भिड़ गई। उन्हें सिर में थोड़ी सी चोट आई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,वह मुंबई में डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
एक सूत्र ने समाचार पोर्टल को बताया कि एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी टीम उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गई। इस सड़क दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई है। हालांकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन नोरा ने काम पर लौटने की जिद की और आज रात सनबर्न 2025 में परफॉर्म भी किया। नोरा कॉन्सर्ट के दौरान डेविड गुएटा के साथ मंच पर आएंगी और दर्शकों को अपने अपकमिंग इंटरनेशनल सिंगल की एक झलक दिखाएंगी। यह गाना गुएटा, अमेरिकी गायिका सिएरा और नोरा के सहयोग से बना है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में अपनी आवाज भी दी है।
