Nitin Nabin: बीजेपी अध्यक्ष पद पर नितिन नबीन की ताजपोशी हो चुकी है. पूर्व अध्यक्ष जेपी नड़्डा ने उन्हें अपनी कुर्सी सौंप दी. इस दौरान दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बीजेपी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने नितिन नबीन को अपना बॉस बताया है. पीएम मोदी ने सत्ता से संगठन को ज्यादा महत्व देते हुए कहा कि मैं भले ही तीन से पीएम हूं लेकिन मेरे लिए पार्टी का कार्यकर्ता होना सबसे बड़े गर्व की बात है. जब बात पार्टी की आती है तो नितिन नबीन जी आज से मेरे बॉस हैं. वे करोड़ों कार्यकर्ताओं बॉस हैं.

नितिन नबीन की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन के संपर्क में जो भी आया है. वह उनकी सरलता और सहजता की जरूर करता है. बीजेपी युवा मोर्चा का दायित्व हो, अलग-अलग राज्य में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी हो या फिर बिहार सरकार में काम करने का अनुभव हो. नितिन जी ने हमेशा जब-जब, जहां-जहां, जो-जो जिम्मेवारी मिली, उसे संभाला. उनके कार्यों ने जिम्मेदारी देने वाले को भी गर्व से भर दिया है. यह 21वीं सदी है और इसके पहले 25 वर्ष पूरे भी हो चुके हैं. आने वाले 25 वर्ष के विकसित भारत का निर्माण होना तय है.
