
RAIPUR BREAKING: Minister Kedar Kashyap’s nephew dies
नया रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय नीलेश कश्यप की बुलेट बाइक सुबह करीब 8 बजे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक नीलेश कश्यप, मंत्री केदार कश्यप का भतीजा था। हादसे के बाद शव को सत्य साई अस्पताल के पास स्थित CSC राखी में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है और वे मामले की जांच में जुट गए हैं।