NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED : अस्पताल का लाइसेंस रद्द, भारती खेमानी की मौत के बाद लापरवाही और लूट के आरोप साबित

Date:

NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED : Hospital license canceled, charges of negligence and robbery proved after the death of Bharti Khemani

रायपुर। NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित चर्चित NHMMI अस्पताल का लाइसेंस अंततः रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट और भारती देवी खेमानी की मौत से जुड़े मामले के बाद की गई है। जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन को इलाज में घोर लापरवाही, मरीजों से अवैध वसूली, और जीवन रक्षक सुविधाओं के अभाव जैसे गंभीर आरोपों में दोषी पाया गया है।

जांच के बाद कलेक्टर कार्यालय की कार्रवाई

NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED राज्य सरकार की सिफारिश और जांच रिपोर्ट के आधार पर, जिला कलेक्टर कार्यालय ने एक माह के नोटिस के पश्चात NHMMI अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी किया। इससे अब अस्पताल में भर्ती मरीजों और डॉक्टरों को अन्यत्र स्थानांतरित होना पड़ सकता है।

भारती खेमानी की मौत बना बड़ा आधार

NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED मामला तब सुर्खियों में आया जब भारती देवी खेमानी के परिजनों ने इलाज के दौरान 15 लाख रुपये का बिल थमाए जाने और 1 करोड़ के स्टीमेट के बाद बिना पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के उन्हें हैदराबाद रिफर करने की बात कही। एयर एम्बुलेंस में डॉक्टर या वेंटिलेटर तक नहीं था, और उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही विमान वापस लौट आया। इसी दौरान रास्ते में मरीज की मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि मोटी रकम चुकाने के बावजूद न तो समुचित इलाज मिला और न ही गंभीर हालत को संभालने के लिए पर्याप्त उपकरण। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की, और रिपोर्ट में NHMMI प्रबंधन को इलाज में लापरवाही का दोषी ठहराया गया।

अवैध वसूली और ट्रस्ट में अनियमितताओं के आरोप

NHMMI अस्पताल MMI ट्रस्ट के अंतर्गत आता है, जिसे समाजसेवा के लिए बनाया गया था। परंतु सूत्रों के अनुसार, एक उद्योगपति ने ट्रस्ट की बागडोर अपने हाथ में लेकर इसे एक व्यावसायिक संस्थान में तब्दील कर दिया। ट्रस्ट के संविधान के विपरीत मुनाफाखोरी, दोहरी टेस्ट दरें और मेडिकल धोखाधड़ी को लेकर भी गंभीर आरोप सामने आए हैं।

FIR और हत्या के प्रकरण की मांग

NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED पीड़ित परिवार ने मांग की है कि अस्पताल के मुख्य संचालकों, उद्योगपति सुरेश गोयल सहित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस प्रशासन से FIR की अपील की गई है।

समाजसेवियों की भी प्रतिक्रिया

NHMMI HOSPITAL LICENSE CANCELLED राज्य के कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने NHMMI को लेकर ट्रस्ट के मूल उद्देश्य से भटकने की पुष्टि की है। उन्होंने मांग की है कि ट्रस्ट को दोबारा समाजसेवा की दिशा में मोड़ा जाए और दोषियों को कानूनी सजा मिले।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...