न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को आठ विकेट से हराया, कप्तान रोस टेलर जड़े दो छक्के

इंदौर : इंदौर में शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को आठ विकेट से पराजित किया। बाग्लादेश लीजेंड्स ने न्यूजीलैंड के सामने 99 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे न्यूजीलैंड ने 9;3 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। कप्तान रोस टेलर 30 व डीन ब्राउलिन 31 रन की पारी खेली। जैमी हाउ ने 26 रन का योगदान दिया। रोस टेलर ने 10 ओवर में आलोक कपाली की तीन गेंदों पर दो छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश के आलोक कपाली और अब्दुल रज्जाक ने एक एक विकेट लिए।
इससे पहले बांग्लादेश ने शुरुआती झटकाें से उभरते हुए निर्धारित 11 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर न्यूजीलैंड लीजेंड्स के सामने 99 रनों का विजयी लक्ष्य रखा था। धीमन घोष नाबाद 41 व आलोक कपाली ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के कील मिल्स ने दो व बैनेट ने एक विकेट लिया।लगातार बरसात के कारण मुकाबला 11-11 ओवर का कर दिया था। न्यूजीलैंड ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण चुना था।
सचिन के सबसे बड़े प्रशसकों में से एक सुधीर कुमार भी इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने इंदौर पहुंच गए है। अपने परंपरागत अंदाज में टीम इंडिया की टीशर्ट और सिर पर तिरंगा की तस्वीर देश के नक्शे के साथ बनी हुई है। सुधीर ने बताया कि यहां आने के लिए हमेशा की तरह सचिन सर ने टिकट की व्यवस्था की है।
इंदौर में करीब ढाई साल बाद आज कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से इंग्लैंड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच होगा। दोपहर में टीमें स्टेडियम पहुंचने लगी थीं। खुले मौसम और धूप निकलने से इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है।
दोपहर में मैच शुरू होने से पहले मैच के अंपायर-रैफरी ने पिच और आउटफील्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने पिच क्यूरेटर समंदर सिंह से भी बातचीत की। आउटफील्ड दोपहर में भी गीला था। मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। इधर दोपहर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी किया। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि धूप निकलने से काफी राहत मिली है। मुख्य पिच को हमने ढक दिया था जिससे वह सकुशल है। मगर बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण आउटफील्ड कई जगह से गीला है। यह चिंता की बात है।
महू के आर्मी वार कालेज में गोल्फ खेलने पहुंचे सचिन और युवराज – क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शनिवार दोपहर 12 बजे महू के आर्मी वार कालेज में गोल्फ खेलने पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के पायलट को भी अंदर नहीं जाने दिया। मीडियाकर्मी को भी बाहर रोक दिया गया। दो दिनों में हुआ था आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच – इंदौर में वर्ष 1987 में नेहरू स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण दो दिनों तक चला था। पहले दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका था। इसके बाद अगले दिन 30-30 ओवरों का मैच खेला गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया तीन रनों से जीता था।
इंदौर में खेलते दिखाई देंगे कई सितारा खिलाड़ी – पहला मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाना है। सीरीज में बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के हाथों छह विकेट से हार मिली थी। न्यूजीलैंड अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से हार गई थी। रास टेलर के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड टीम में क्रैग मैक्मिलन, स्कॉट स्टाइरिस, जैकब ओरम, शेन बांड जैसे सितारा खिलाड़ी हैं।
विशेष विमान में तकनीकी खराबी, इंतजार कर रहे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी – इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी विशेष विमान में तकनीकी कमी आने की वजह से कानपुर में ही अटके रहे। इंग्लैंड को शनिवार को मैच खेलना है। काफी समय इंतजार के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सड़क के रास्ते लखनऊ भेजा गया। वहां से दोनों टीमें शुक्रवार देर रात इंदौर पहुंचीं। दिनभर बारिश के कारण होटल में रहे भारतीय खिलाड़ी शाम को भारतीय लीजेंड्स टीम में शामिल विकेटकीपर इंदौर के नमन ओझा क घर पहुंचे।