Trending Nowदेश दुनिया

नए साल पर चालान कटने से भड़का युवक, पुलिस के सामने बाइक को किया आग के हवाले

दिल्ली | नए साल पर चालान कटा तो भड़क गया युवक, पुलिस के सामने लगा दी बाइक में आग एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बता दें कि कुल 3678 में से 148 लोग गैर जमानती आरोपों में पकड़े गए जिनमें 531 लोगों को शराब पीकर और गलत तरीके से गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा गया है।

Share This: