Trending Nowदेश दुनिया

MP के सरकारी अस्पताल के नाम नया कीर्तिमान, पहली बार हुआ किडनी का सफल ट्रांसप्लांट, मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल। प्रदेश के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में मंगलवार को पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) हुआ. यहां ट्रांसप्लांट (transplant) कराने वाले मरीज (Patient) और डोनर (Donor) दोनों स्वस्थ हैं, जिनसे मिलने खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) पहुंचे. मंत्री ने कहा, पहली बार हमने किसी सरकारी अस्पताल (Government hospital) में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) किया है. मैं डॉक्टरों (Doctors) की टीम को सफल प्रत्यारोपण पर बधाई देता हूं. इस दौरान सारंग में यहां पर दो और ओटी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया.

सरकारी अस्पताल में किडनी का सफल ट्रांसप्लांट
दरअसल, प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में किडनी का सफल ट्रांसप्लांट हुआ है. मंत्री सारंग ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अन्य चिकित्सालयों में भी जल्द व्यवस्था की जाएगी. किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट होने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने खुशी जाहिर की.

बता दें कि यह किडनी ट्रांसप्लांट हमीदिया अस्पताल में किशन नाम के मरीज का किया गया. किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया करीब चार घंटे तक चली. डॉक्टरों की टीम को मंत्री सारंग ने बधाई दी. फिलहाल, डोनर और जिसका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया दोनों ही सुरक्षित हैं. मंत्री सारंग ने बताया की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नए स्ट्रक्चर में दो नए ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जायेगा की प्रदेश के अन्य मेडिकल कालेजों में भी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करेंगे.

मंत्री सारंग ने पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट का किया दौरा
मंत्री सारंग ने कहा कि बच्चो में वायरल संक्रमण फेल रहा है, इसलिए आज अस्पताल में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट (Pediatric Department) का भी दौरा किया. सारंग ने बताया कि इस डिपार्टमेंट में करीबन 150 बच्चे भर्ती हैं. किसी भी तरह के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. स्टैंडबाई वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गयी है.

उचित मूल्य की दुकान का किया लाइसेंस रद्द
वहीं सारंग ने भोपाल के वार्ड 69 अशोक विहार में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक की शिकायत पर जिला खाद्य अधिकारी को दुकान का लायसेंस रद्द करने के निर्देश दिए. अन्न उत्सव कार्यक्रम के कारण मंत्री सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरिक्षण करने निकले थे. सारंग ने वहीं से भोपाल कलेक्टर और जिला खाद्य अधिकारी से फोन पर बात की और दुकान का लायसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. सारंग ने इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की कि जब अन्न उत्सव के तहत राशन वितरित किया जाना था, तब इस दुकान पर नोडल अधिकारी मौजूद क्यों नहीं था.

स्टेंडवाई में वेंटिलेटर की व्यवस्था
सारंग ने बताया कि अस्पताल में मौसमी बीमारी के 150 बच्चे भर्ती है। वह खुद उनसे मिलें और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में 200 बैड की व्यवस्था है। सारंग ने स्टेंडवाई में एक एक्स्ट्रा वैंटिलेटर रखने के निर्देश संबंधितों को दिये.

दवाई और व्यवस्थाओं में न हो कमी
सारंग ने डॉक्टर्स को हिदायत देते हुए कहा कि दवाई और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न आने दें. किसी भी जरूरत के समय उच्च स्तर को अवगत करवायें और सुचारू व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें.

बिटिया को देख दी राशि
मंत्री सारंग अस्पताल से घर जा रही तीन दिन की बिटिया को देख अपनी खुशी रोक न पायें. उन्होंने आकांक्षा-सुनील सोनी की बेटी वेदांशी को दुलार किया और 500 रुपए की राशि आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: