Trending Nowटेक्नोलॉजीशहर एवं राज्य

NEW MOBILE LAUNCH : Samsung Galaxy A04s भारत में लॉन्च, मिल रहे कई नई फीचर्स …

NEW MOBILE LAUNCH: Samsung Galaxy A04s launched in India, getting many new features …

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A04s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Samsung Galaxy A-series में लेटेस्ट फोन है. Samsung Galaxy A04s में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6.5-इंच की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है.

सैमसंग के इस 4G फोन को Galaxy A04 के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये फोन सैमसंग के रैम प्लस फीचर के साथ आता है.

Samsung Galaxy A04s को भारत में 13,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इस फोन को ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसको रिटेल स्टोर्स के अलावा कंपनी की वेबसाइट और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है.

लॉन्च ऑफर में इस फोन को SBI के क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड, Slice कार्ड और ज्यादातर NBFC पार्टनर से खरीदने पर कंपनी 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है.

Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशन्स –

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Samsung Galaxy A04s एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4.1 पर काम करता है. इस फोन में 6.5-इंच की full-HD+ Infinity-V स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर 4GB रैम के साथ दिया गया है.

सैमसंग के रैम प्लस फीचर से इसके रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए इंटरनल स्टोरेज का यूज किया जाता है. फोटोग्रापी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है.

इसके साथ दो 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और माइक्रो सेंसर्स दिए गए. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: