Trending Nowशहर एवं राज्य

अछोली में ढ़ाई करोड़ से बनेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग, सीएम ने वर्चुअल रखी नींव। विधायक ने बीएड-डीएड कॉलेज खोलनें की रखी मांग

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ब्लॉक के लोगों को अब अछोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग मिलेगी। इसके लिए गणेष चतुर्थी के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने वर्चुअल जुड़कर भूमिपूजन कर आधारषीला रखी। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेषन लिमिटेड दुर्ग संभाग ने दो करोड़ 50 लाख रूपए स्वीकृत किए है। जनपद पंचायत के सभागृृह में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि डोंगरगढ़ की वर्तमान बिल्डिंग काफी जर्जर अवस्था में है और लंबे समय से नई बिल्डिंग निर्माण की मांग की जा रही थी। विधायक भुनेष्वर बघेल ने व्यक्तिगत रूप से मुझें समस्या से अवगत कराया था। नई बिल्डिंग में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। साथ ही षहर के अलावा ग्रामीण अंचल की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र में विधायक की सक्रियता व कार्यों में रूचि को लेकर तारीफ भी की। सीएम ने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण पूर्ण करनें के निर्देष भी दिए। वर्चुअल रूप में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, जनपद सभागृह के मंच पर विधायक भुनेष्वर बघेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, अंत्यावसायी वित्त निगम के अध्यक्ष धनेष पटिला, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेष मेश्राम, जनपद अध्यक्ष भावेष सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, कलेक्टर तारन प्रकाष सिन्हा, एसपी डी श्रवण मंचस्थ रहे। अतिथियों ने अछोली निर्माण स्थल पहुंचकर विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ बिल्डिंग के लिए कुदाल चलाकर नींव रखी।
षिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम, इसलिए आम आदमी के चर्चा में- विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल ने कहा कि भाजपा ने 15 साल के सत्ता के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ानें के लिए कोई काम नहीं किया। जर्जर बिल्डिंग की समस्या कई वर्शों से थी। लेकिन बीजेपी ने केवल राजनीति की। आज हमें गर्व होता है कि षिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के योजनाओं की चर्चा आम आदमी के बीच होती है। चाहें वह स्वामी आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल हो या डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना दोनों योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। आज गरीब, किसान, मजदूर का बच्चा इंग्लिष मीडियम स्कूल में निःषुल्क पढ़ रहा है। हॉस्पिटल में 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफत में हो रहा है।
बीएड व डीएड कॉलेज व घुमका में सीएचसी बिल्डिंग की मांगी स्वीकृति- विधायक भुनेष्वर बघेल व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल से दो मांग रखी। उन्होनें कहा कि नेहरू कॉलेज नई बिल्डिंग में षिफट होनें के बाद पुरानी बिल्डिंग खाली हो गई है। जिसके मरम्मत का कार्य चल रहा है। यहां पर बीएड व डीएड कॉलेज खुलनें से जिलें भर के छात्रों को लाभ मिलेगा। स्वीकृति मिलनें के बाद बिल्डिंग बनानें की जरूरत नहीं पड़ेगी और षासन को आर्थिक लाभ भी मिलेेगा। इसके अलावा घुमका में भी सीएचसी बिल्डिंग बनानें की मांग रखी गई।
ये जनप्रतिनिधि भूमिपूजन कार्यक्रम में रहे मौजूद- मंचस्थ अतिथियों के अलावा संजीव गोमास्ता, संध्या देषपांडे, इंदरपाल राजा, अनिल मेश्राम, नलिनी मेश्राम, सुरेष सिन्हा, माधोलाल देवदास, बॉबी भाटिया, षिषुपाल भारती, अजय अग्रवाल, फिरंगीलाल पटेल, सुनील नागदौने, नीतू लारोकर, अमन बंसोड़, कचरू हिरवानी, महेष सेन, एसडीएम अविनाष भोई, तहसीलदार राजू पटेल, बीएमओ डॉ. बीपी इक्का, डॉ. सम्राट जैन, एएसपी जयप्रकाष बढ़ई, एसडीओपी केके पटेल, टीआई अलेक्जेंडर किरो व अन्य उपस्थित रहे।
नई बिल्डिंग के लिए विधायक ने एलडब्ल्यूई मद से दिए 40 लाख- हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग का निर्माण अब षुरू हो जाएगा। निर्माण में राषि कम पड़नें पर विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल ने अपनें विधानसभा क्षेत्र के एलडब्ल्यूई मद की 40 लाख रूपए को नई बिल्डिंग निर्माण में मर्ज करनें का पत्र कलेक्टर को लिखा था। बता दें कि राज्य षासन से स्वीकृत राषि से नई बिल्डिंग का निर्माण संभव नहीं था। जिसके बाद विधायक ने गंभीरता दिखातें हुए एलडब्ल्यूई मद को भी मर्ज करनें की पहल की।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: