Trending Nowशहर एवं राज्य

पुरानी रंजिश को लेकर पडोसी ने की हत्या, आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस के गिरफ्त में

नवागढ़ : पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दिनांक 16.09.2022 को प्रार्थी अमर सिंह निषाद पिता बुधारी निषाद उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 8 महामाया पारा नांदघाट ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 16/09/2022 को सुबह 06 बजे खेत काम करने चला गया था पिता बुधारी निषाद महामाया चौक मे बैठा था कि करीबन 11 बजे लडका धनेश्वर निषाद फोन करके बताया कि दादा जी को गांव के रामावतार निषाद पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नियत से टंगिया से सिर गला एवं दोनो पैर मे मारकर चोंट पहूंचाया है जिसे पुलिस वाले उठाकर ईलाज हेतु नांदघाट शासकीय अस्पताल ले गये है बताने पर वह शासकीय अस्पताल नांदघाट जाकर देखा तो डां. द्वारा पिताजी को मृत्यु होना घोषित कर दिये रामावतार निषाद द्वारा पिता बुधारी निषाद को लोहे के टंगिया से प्राणघातक हमला कर सिर गला एवं दोनो पैर मे मारने से ही मृत्यु हुई है कि रिर्पोट पर अपराध सदर धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा एवं थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी रामाअवतार निषाद उम्र 69 साल साकिन महामाया पारा नांदघाट को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक घटना समय को पैसा की बात एवं पुरानी रंजिश को लेकर मृतक बुधारी निषाद की टंगिया सं मारकर प्राणघातक चोट पहुचाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का टंगिया को जप्त किया गया।

आरोपी रामाअवतार निषाद पिता स्वं. भूरूवा निषाद उम्र 69 साल साकिन महामाया पारा नांदघाट थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को दिनांक 16.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि शंकर लाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक योगेश यादव, दुर्गेश तिवारी, विजय शुक्ला, आरक्षक प्रताप यादव, रूपेन्द्र राजपूत, हीरालाल साहू, युवराज सिंह, अकाश सिंह, विजय, चेतन वैष्णव, गजेन्द्र पाल बार्गो, धनंजय सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: