NEET UG 2025: पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर होगा एक्शन, डेढ़ हजार से अधिक छात्रों ने की शिकायत

NEET UG 2025: नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले से जुड़ी नीट-यूजी की परीक्षा वैसे तो चार मई को होनी है, लेकिन परीक्षा को लेकर झूठी जानकारी फैलाने वाले और छात्रों को ठगने वाले ठग अभी से इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हो गई है। जो इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए नीट-यूजी के पेपर लीक होने की अफवाह फैला रहे है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों की शिकायतों के बाद पेपर लीक का भ्रम फैलाने वाले ठगों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से अफवाह फैलाने वाले मूल स्त्रोतों की पहचान कर जानकारी मुहैया कराने को कहा है, ताकि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
1500 से अधिक छात्रों ने दर्ज कराई शिकायतें
इसके साथ ही एनटीए ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से छात्रों के बीच भ्रम फैलाने वाले इन पोस्टों को तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए है। एनटीए के मुताबिक, नीट-यूजी से जुड़ी शिकायतों को लेकर सक्रिय किए गए पोर्टल पर छात्रों की ओर से अब तक करीब 15 सौ शिकायतें आ चुकी है। इनमें अधिकांश शिकायतें टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से जुड़ी है।
सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक होने की जो शिकायतें मिली है, उनमें 106 टेलीग्राम व 16 इंस्टाग्राम से जुड़ी है। इन्हीं को बाद बड़ी संख्या में दूसरे लोगों ने भी आगे बढ़ाया है। एनटीए इन्हें बनाने वालों की पहचान करने में जुटी है। इस बीच एनटीए ने छात्रों को ऐसे झूठ को लेकर सतर्क किया है और कहा है कि वह इनके जाल में न फंसे। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
पिछले साल परीक्षाओं में कई बार हुई थी गड़बड़ी
गौरतलब है कि पिछले साल नीट-यूजी में गड़बड़ी की घटनाओं के बाद इस बार एनटीए ऐसी गड़बड़ियों को लेकर काफी सतर्क है। खासकर इंटरनेट मीडिया पर वह पैनी नजर रख रही है। वहीं, छात्रों से भी ऐसी किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पोर्टल पर उसे तुरंत साझा करने को भी कहा है। गौरतलब है कि नीट-यूजी की परीक्षा इस बार देश के करीब साढ़े पांच सौ शहरों के करीब साढ़े पांच हजार परीक्षा केंद्रों पर होने जा रही है। जिसमें करीब 23 लाख छात्र हिस्सा लेंगे।