
रायपुर। 2008 बैच के आईएएस नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल होंगे। 23 अगस्त को केशकाल में बीजेपी प्रभारी ओम माथुर उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे। बता दें कि टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन भी किया था। जिले के अंतागढ़ के सरईपारा के रहने वाले टेकाम की जिले में काफी सक्रिय रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टेकाम को अंतागढ़ या कोंडागांव से विधायक प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वे केंद्रीय नेताओं के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे आईएएस हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है।