Trending Nowशहर एवं राज्य

REGISTRAR ARRESTED IN BRIBERY CASE : NCLT मुंबई बेंच के डिप्टी रजिस्ट्रार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, CBI की बड़ी कार्रवाई

REGISTRAR ARRESTED IN BRIBERY CASE : Deputy Registrar of NCLT Mumbai Bench arrested red handed taking bribe, major action by CBI

मुंबई, 30 मई 2025। REGISTRAR ARRESTED IN BRIBERY CASE केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच के डिप्टी रजिस्ट्रार चरण प्रताप सिंह और एक निजी व्यक्ति कारसन गणेश आहिर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का आरोप है।

REGISTRAR ARRESTED IN BRIBERY CASE CBI के अनुसार, यह रिश्वत एक होटल मालिक से मांगी गई थी, जिसका संपत्ति विवाद एनसीएलटी मुंबई की कोर्ट नंबर IV में 2 नवंबर 2020 से लंबित था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 मई 2025 को डिप्टी रजिस्ट्रार चरण प्रताप सिंह ने पहले 3.5 लाख रुपये की मांग की थी, जो बाद में तीन लाख रुपये पर तय हुई।

REGISTRAR ARRESTED IN BRIBERY CASE CBI ने इस शिकायत पर 14 मई 2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। योजना के तहत एक लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये के डमी नोट सौंपे गए, जिसके दौरान कारसन गणेश आहिर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार चरण प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

CBI का तलाशी अभियान जारी –

REGISTRAR ARRESTED IN BRIBERY CASE CBI ने मुंबई और लखनऊ में आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान भी शुरू किया है। CBI के अनुसार, यह कार्रवाई सरकारी संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट है और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

Share This: