Naxalites surrender : बीजापुर में 30 से ज्यादा नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हार्डकोर माओवादियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 33 नक्सलियों के आत्मसर्पण करने की खबर सामने आई है। इन सभी ने CRPF डीआईजी, SP के सामने सरेंडर किया है। बता दें कि ये सभी गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के बताए जा रहे हैं। वहीं, आत्मसमर्पण करने के दौरान इन्होंने हार्डकोर नक्सलियों पर दबाव और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
वहीं कोन्टा के किद्रेलपाड़ इलाक़े में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है । जवान,नक्सलियों की फ़ायरिंग मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं ।अब भी मौक़े पर रूक रूक कर मुठभेड़ जारी है। कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है । नक्सलियों के 26 मई को बंद के आह्वान से पहले सुरक्षाबलों ने आपरेशन तेज किया है ।एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।