Trending Nowशहर एवं राज्य

CRPF 196 बटालियन कैंप पर नक्सली कर रहे फायरिंग, सुरक्षाबल दे रहे मुहतोड़ जवाब

बीजापुर। (CRPF) इंटर स्टेट कॉरिडोर पामेड़ से लगे धर्मारम कैम्प पर नक्सली लगातार फायरिंग कर रहे हैं। यह सीआरपीएफ (CRPF) 196 बटालियन का कैंप हैं। नक्सलियों की फायरिंग का जवान मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पामेड़ तक फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है। सिग्नल पैरा बम के बाद फायरिंग रुकी है ।(CRPF)  पामेड़ थानक्षेत्र की घटना है।

Share This: