chhattisagrhTrending Now

Naxalite surrender news: सर्च अभियान के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, तेलंगाना में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxalite surrender news: रायपुर। सर्च अभियान के बीच कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया था। ज्यादातर नक्सली सरकार द्वारा चलाई जा रही नीति से प्रभावित होकर हथियार छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बता दें कि, ये सभी तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा में सक्रिय थे। कुछ दिन पहले भी सकमा के 2 एसीएम समेत 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। बड़ी बात ये थी कि सरेंडर करने वालों में बीजापुर जिले के 13 नक्सली शामिल थे। ये नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में नक्सली मूवमेंट में सक्रिय थे। बस्तर में फोर्स के बढ़ते दबाव के बाद नक्सलियों ने तेलंगाना राज्य में जाकर सरेंडर किया।

 

Share This: