Naxalite News: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर नक्सलियों ने लगाया बैनर, की ये मांग

Naxalite News: कोलकाता मर्डर केस को लेकर नक्सलियों ने विरोध जताया है। उन्होंने बैनर पोस्टर लगाकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। नक्सलियों ने ये बैनर पोस्टर नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पिंगुण्डा नाले के पास लगाए है ,साथ ही नक्सलियों ने बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर भी कई चींजे लिखी है।
उन्होंने लिखा है कि नेता मंत्रिओं और आमिरों के दवाब में आकर माओवादियों को मारना बंद करों। साथ ही लिखा है कि प्रकृतिक सम्पतियों को अमीरों को सौपने का आरोप लगाते हुए प्रकृतिक धरोहर को बचने की अपील की है। बता दें कि यह पूरा मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। बैनर पोस्टर मिलन के बाद सुरक्षा बालों ने वहा के इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और सर्च अभियान शुरू कर दी है।
read more :- CG NAXALI ENCOUNTER : 9 नक्सली ढ़ेर, सीएम नक्सलियों को चेतावनी .. खात्मे तक यह लड़ाई रहेगी जारी