chhattisagrhTrending Now

Naxalite News: नक्सलियों की कायराना करतूत, जनअदालत में ग्रामीण को फांसी की दी सजा

Naxalite News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। एक बार फिर नक्सलियों ने जनअदालत में ग्रामीण को फांसी की सजा दी है। नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण हपका रेकाल पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। वहीं नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। इस हत्या की जिम्मेदारी भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। पूरा मामला मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लुर गांव का है।

मुठभेड़ 12 नक्सली मारे गए

गुरुवार को बीजापुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जवान चला रहे थे। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम चला रही थी। सुबह 9 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी थी। जो देर शाम को थमी।

Share This: