chhattisagrhTrending Now

Naxalite News: सुरक्षाबलों हाथ लगी बड़ी सफलता, 3 माओवादियों के साथ कई विस्फोटक सम्मान जब्त

Naxalite News: बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् आज सुरक्षाबलों ने बुरजी-पुसनार के जंगल से 3 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किए गए।

Naxalite News: यह कार्रवाई डीआरजी बीजापुर, बस्तर फाइटर और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम ने की। पकड़े गए माओवादी IED लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। सभी माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: