Naxalite letter: नक्सलियों ने फिर से जारी किया पत्र, शांति वार्ता के लिए की एक महीने के युद्ध विराम की अपील

Naxalite letter: रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आज फिर से सरकार के समक्ष शांति वार्ता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक महीने के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है. कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने उनके पहले बयान पर प्रतिक्रया और सुरक्षा गारंटी देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद किया है.
रूपेश ने जताया उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद
Naxalite letter: रूपेश ने अपने पत्र में कहा कि मेरे पहले बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद. मेरी सुरक्षा गारंटी देते हुए मेरे इस कोशिश को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए भी मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने यह भी बताया कि शांति वार्ता के लिए उनके संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व तय करने के लिए नेतृत्वकारी कमरेडों से मुलाकात आवश्यक है.
एक महीने तक जवानों के ऑपरेशन पर रोक लगाएं
Naxalite letter: उत्तर पश्चिम सब ज़ोनल ब्यूरो प्रभारी ने सरकार से अपील की है कि शांति वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर रोक लगाई जाए. आगे कहा कि शांति वार्ता के लिए हमारे तरफ़ से प्रतिनिधित्व के लिए नेतृत्वकारी कामरेडों से मिलना ज़रूरी है. इसलिए सरकार से मेरी अपील है कि एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर रोक लगाया जाए.
भाजपा-कांग्रेस नेताओं के विरोध पर फिलहाल बात नहीं : उ.प. सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रुपेश
Naxalite letter: रूपेश ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयानों का जवाब नहीं दे रहे हैं. पत्र में कहा कि मेरे पहले बयान का प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा और कांग्रेस के लोगों द्वारा हमारे विरोध में किए गए बातों का अभी जवाब नहीं दे रहा हूं. अभी मैं एक विषय पर ध्यान दे रहा हूं.