chhattisagrhTrending Now

NAXALI NEWS: मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली रेशमा गिरफ्तार, इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर

NAXALI NEWS: कांकेर। थाना कोयलीबेडा क्षेत्र के बड़गांव–टेकापानी के जंगलों में कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में शामिल महिला नक्सली रेशमा को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया है. रेशमा रावघाट एरिया कमेटी से जुड़ी हुई बताई जा रही है. मुठभेड़ के दौरान उसके घायल होकर भाग जाने की सूचना पहले से थी.

 

26 सितंबर 2025 को डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसोकोडी और आलपरस के आसपास रेशमा देखी गई है. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आठखड़ियापारा में संदिग्ध महिला नक्सली रेशमा को पकड़ने में सफलता पाई.

 

सुरक्षाबलों ने घायल नक्सली को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलीबेडा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि उपचार पूरा होने के बाद रेशमा के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Share This: