NAXALI NEWS:  सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के लगाए 14 बम को किया डिफ्यूज…

Date:

NAXALI NEWS:  बीजापुर: उसूर थाना इलाके के ताड़पाला में कर्रेगुट्टा पहाड़ पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। DRG, STF, कोबरा 205/210 और CRPF 196 की टीमों ने मिलकर यहाँ अपना नया कैंप बना लिया है। ये इलाका बहुत मुश्किल है, यहाँ सड़कें नहीं हैं, नक्सलियों ने जगह-जगह बम लगा रखे हैं और पानी की भी दिक्कत है।

ऑपरेशन के चलते जवानों को हेलीकॉप्टर से मदद मिलती रही। पुलिस के बड़े अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया और ताड़पाला कैंप में रात भी बिताई। कैंप बनने के बाद इलाके में तलाशी शुरू की गई, जिसमें 14 बम मिले जिन्हें मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। इससे नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है।

2024 में अब तक जिले में 22 नए कैंप बनाए जा चुके हैं, जिसकी वजह से749 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, 202 मारे गए हैं और 1006 पकड़े गए हैं। नया कैंप बनने से आसपास के इलाकों में ऑपरेशन और भी आसानी से चलाए जा सकेंगे। साथ ही गाँव वालों तक सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और मोबाइल नेटवर्क जैसी जरूरी चीजें भी जल्दी पहुंचाई जा सकेंगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related