chhattisagrhTrending Now

Naxal News: गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में ग्रामीणों से लूटे करीब 123 मोबाइल

Naxal News: नक्सलियों ने गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त कर अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक है कि गांव में उनकी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल फोन से पुलिस को दी जाती रही है।

बीजापुर के नेंड्रा व पुन्नुर के जंगल में शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया की बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेन्ड्रा और पुन्नुर के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी के हथियार बंद नक्सलियों के जमावड़े होेने की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, कोबरा, 210 एवं यंग प्लाटून 168 केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम नेन्ड्रा- पुन्नुर की और निकली थी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: