Naxal News: रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ सरकार और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर को नक्सल मुक्त घोषित करते हुए बताया कि करीब 170 नक्सलियों ने प्रशासन के समक्ष सरेंडर कर दिया है। गृहमंत्री ने इतने बड़े नक्सली सरेंडर के चलते आज के दिन को ऐतिहासिक बताया और 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के वादे को भी दोहराया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर नक्सलियों के सरेंडर से जुड़े मुद्दे पर अहम पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक ऐतिहासिक दिन। आज छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। कल राज्य में 27 ने हथियार डाल दिए थे। महाराष्ट्र में कल 61 नक्सली मुख्यधारा में लौट आए।
मैं उनके निर्णय की सराहना करता हूं – केंद्रीय गृह मंत्री शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने एक्स पर लिखा, “पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर 258 युद्ध-प्रशिक्षित वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का त्याग किया है। मैं भारत के संविधान में विश्वास रखते हुए हिंसा का त्याग करने के उनके निर्णय की सराहना करता हूं। यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इस समस्या को समाप्त करने के अथक प्रयासों के कारण नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।”
31 मार्च 2026 की डेडलाइन का किया जिक्र
अमित शाह ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, “हमारी नीति स्पष्ट है। जो लोग आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका स्वागत है और जो लोग बंदूक चलाना जारी रखेंगे, उन्हें हमारी सेना के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा। मैं उन लोगों से फिर से अपील करता हूं जो अभी भी नक्सलवाद के रास्ते पर हैं कि वे अपने हथियार डाल दें और मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर हुए नक्सल मुक्त
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर को नक्सल मुक्त घोषित करते हुए एक्स पर लिखा- यह अत्यंत हर्ष की बात है कि एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है। अब छिटपुट नक्सली केवल साउथ बस्तर में बचे हुए हैं, जिन्हें हमारी सुरक्षा बल शीघ्र ही समाप्त कर देंगे।
गृहमंत्री ने यह भी बताया कि जनवरी 2024 से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा 1785 गिरफ्तार किए गए हैं और 477 का मार गिराया गया है। ये आंकड़े 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब हैं।
