Trending Nowशहर एवं राज्य

NAXAL BREAKING : नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, 8 वाहनों को किया आग के हवाले, विकास में फिर डाली बाधा

Naxal BREAKING: Naxalites’ mischief is not stopping, 8 vehicles were set on fire, again obstructing development

रांची। झारखंड में नक्सलियों का उत्पात नहीं थम रहा। बीती रात पलामू जिले के महुडंड में हथियारबंद माओवादियों के दस्ते ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोलकर एक साथ आठ वाहनों में आग लगा दी। ज्यादातर वाहन ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जा रहा था। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मियों की पिटाई की और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई।

बताया गया कि जिले के हुसैनाबाद और छतरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र हरदिया घाटी में खड़ी जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर, रोड रोलर जलाए गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत छतरपुर के कालापहाड़ होते हुसैनाबाद के महुदंड के रास्ते कारबार तक बन रही सड़क बन रही है। बुधवार रात नक्सलियों का दस्ता सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचा। पहुंचते ही नक्सलियों ने मुंशी की तलाश की। उसके साथ मारपीट करने लगे। सड़क निर्माण में लगे वाहनों से ही डीजल निकाला और वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम रात में ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इलाके की घेराबंदी कर माओवादियों की तलाश की जा रही है। इस घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नीतीश दस्ता द्वारा अंजाम देने की जानकारी मिल रही है।

महुडंड में पुलिस पिकेट की स्थापना के बाद से क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगा था लेकिन सड़क निर्माण कार्य में व्यवधान डालकर माओवादी ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति इलाके में दर्ज करा दी है। 14 साल पहले इसी सड़क पर माओवादियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर नौ पुलिस जवानों को मार डाला था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: