नवाब मलिक का मुंबई हमले के दोषी से लिंक, दाउद के रिश्तेदारों से खरीदी जमीन, फडणवीस का बड़ा आरोप

नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच छिड़ा वाक् युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसा कि फडणवीस ने कह ही दिया था कि वे दीवाली बाद नवाब के खिलाफ एक ऐसा बम फोडेंगे जिससे तहलका मचना तय है, तो अपने कहे अनुसार फडणवीस ने नवाब के खिलाफ बम फोड़ दिया और ऐसा फोड़ा कि नवाब मलिक से भी रहा नहीं गया और ट्वीट कर खुद प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही। अब वे आगे फडणवीस के आरोपों के प्रतिक्रिया के रूप में क्या कुछ कहते हैं। यह तो फिलहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आइए हम आपको पूरे तफसील से बताते हैं कि आखिर फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में नवाब मलिक के बारे में क्या कुछ कहा।
जानिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोप..!
फडणवीस ने नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संबंध 1993 में मुंबई हमले में दोषी पाए गए दाउद इब्राहिम से हैं। नवाब ने सस्ती कीमतों में दाउद के परिजनों से जमीन खरीदी थी। पूर्व सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या एनसीपी नेता बताएंगे कि आखिर उनके मुंबई हमले के दोषी से क्या ताल्लुकात हैं? उन्होंने आगे दो ऐसे नाम भी बताए हैं, जिनका संबंध नवाब से होने की बात कही गई है। ये दो नाम शाह अली खान और मोहम्मद पटेल है। जिसमें से शाह अली खान मुंबई हमले में आरोपी हैं, जिसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। यह वही शख्स है, जिसने टाइगर मैमन का सहयोग भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सलीम पटेल दाउद इब्राहिम का आदमी है, जो हसीना पारकर का भी ड्राइवर रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने हसीना पारकर और सलीम पटेल को साथ ही गिरफ्तार किया था।
देवेंद्र फडणवीस ने खोला नवाब मलिक का पूरा कच्चा चिट्ठा
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गोवा में तीन एकड़ की जमीन है, जो नवाब मलिक के परिवार की कंपनी है। इस जमीन को गोवा का कंपाउड कहा जाता है। यह काफी महंगी जमीन है। ऐसे में नवाब मलिक ने इसे कैसे महज 30 लाख रूपए में खरीद लिया और उसमें से सिर्फ 20 लाख रूपए अदा किए गए हैं। आखिर यह कमाल कैसे हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह जमीन 2005 में खरीदी गई थी। उस वक्त नवाब मलिक मंत्री पद पर थे। नवाब बताए कि आखिर उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए यह सौदा कैसे किया।
नवाब मलिक ने मुंबई हमले को दोषियों से जमीन क्यों खरीदी? फडण्वीस ने अपने आरोपों की प्रतिपुष्टि करने हेतु कहा कि नियमों के मुताबिक टाडा की संपत्ति सरकार जब्त करती है, तो ऐसे में इसे ट्रांसफर कैसे कर दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि नवाब मलिक द्वारा फडणवीस व उनकी पत्नी पर आरोप लगाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री साफ लहज में कह दिया था कि दीवाली के बाद मैं बड़ा खुलाला करूंगा और इस बार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसी हुआ है। खैर, अब नवाब मलिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर ट्वीट कह कि मैं अब आ रहा हूं। अब देखना होगा कि वे अपनी प्रतिक्रियाओं में क्या कुछ कहते हैं।