chhattisagrhTrending Now

ओड़िशा मे तमिलनाडु की राजनीति करना चाहते है नवीन पटनायक – पुरन्दर मिश्रा

रायपुर। ओड़िशा चुनाव को भाजपामय कर अपने विधानसभा पहुचें विधायक पुरन्दर मिश्रा । बता दे कि राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक को ओड़िशा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी उन्हें ओड़िशा प्रदेश चुनाव का सह – प्रभारी बनाया गया था। जिसमें उन्होंने ने अपनी ओडिया भाषी अंदाज से लोगों के बीच भाजपा और मोदी की गारंटी को मजबूती से रख कर ओड़िशा की लगभग सभी सीटों में अपने धुंआधार प्रचार के माध्यम से बहुत कम समय रहते हुए अंतिम छोर तक लोगों के बीच पहुचें। ओड़िशा के जनता के लिए बनाये गये भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा किया और विभिन्न लोकसभा, विधानसभा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार की समर को सफ़लतापूर्वक संपन्न कर अपने क्षेत्र पहुचें कार्यकर्ताओं ने उनका विमानतल पर भव्य स्वागत किया। विमानतल से निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ओड़िशा मे भाजपा की स्थिति मजबूत है वहां हम लोकसभा की 21 सीटों के साथ विधानसभा में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे है।

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि नवीन पटनायक ओड़िशा मे तमिलनाडु की राजनीति करना चाह रहे है वहां ओड़िया भाषी और ओड़िया लोगों को हटा कर बाहरी लोगों को लाने का काम कर रहे। ओड़िशा मे भी पढ़े – लिखे और योग्य लोग है जो राजनीतिक दृष्टिकोण से वहां नेतृत्व कर सकते है ऐसे लोगों के मुँह में तमाचा मारने का काम नवीन पटनायक के द्वारा किया जा रहा है। आगे श्री मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही, हम ओड़िशा के ही किसी माटी पुत्र और ओडिया भाषी को मुखिया बनाएंगे जो ओड़िशा की जनता की भावना को समझ सके और उनका कार्य करे। हम ओड़िशा को आगे ले जाने का काम करेंगे क्योंकि वहां की वर्तमान सरकार ने ओड़िशा को 25 वर्ष पिछे धकेल दिया जिससे वहां के लोगों को काम की तलाश में अन्य राज्यों में भटकाना पड़ रहा है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम ओड़िशा की जनता के जीवन में परिवर्तन लाने का काम करेंगे आज वहां के लोग पक्का मकान, महिलाओ को 2080/ प्रतिमाह देंगे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। इस बीच उत्तर विधानसभा के साथ कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद रहे।

Share This: