National Sports Day:रायपुर. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर भारत को पहले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व क्रिकेट कप्तान एवं प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिल देव से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की. दोनों की यह मुलाकात छत्तीसगढ़ सदन में हुई. इस दौरान डिप्टी सीए साव और कपिल देव के बीच प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा हुई.
बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री साव ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को नई दिल्ली के द्वारका स्थित राज्य के ट्राइबल यूथ हॉस्टल का निरीक्षण किया था. उन्होंने इस दौरान हॉस्टल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली थी. गौरतलब है साव नई दिल्ली में अधिकारियों से विभिन्न विषयों को लेकर बैठकें कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ से संबंधित विषयों को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

