प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली लगातार बैठकें, प्रदेश के पदाधिकारी हुए शामिल
रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सांसद व विधायक दल की बैठक ली। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के समस्त सांसद व विधायक शामिल हुए। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की समस्त रणनीतियों पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने आगामी रणनीतियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी से परिचर्चा की।
तत्पश्चात जेपी नड्डा जी ने एक और बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, संभागीय प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष शामिल हुए। जिसमें संगठन की कार्ययोजना के साथ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। वहीं देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने अंतिम कोर ग्रुप की बैठक ली। जिसमें कोर ग्रुप के सभी सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन और आगामी चुनाव 2023 को लेकर नई रणनीति बनाने पर मंथन हुआ।