NASIK ROAD ACCIDENT : भीषण सड़क हादसा, कार-बाइक टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

Date:

NASIK ROAD ACCIDENT : Horrific road accident, 7 killed, 2 injured in car-bike collision

नासिक. NASIK ROAD ACCIDENT महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। डिंडोरी शहर के पास एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक यह घटना रात करीब 11:57 बजे वानी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास हुई। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटे से नगर में गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज जारी है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी हादसा

NASIK ROAD ACCIDENT इसी तरह मंगलवार दोपहर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जीवन ज्योति जेना (24), सुमित कुमार (23) और आदित्य राज (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों कांवड़ियों जैसी पोशाक में थे, लेकिन वे कांवड़िये नहीं थे।

सतारा में स्टंट का खतरनाक अंजाम

NASIK ROAD ACCIDENT कुछ दिन पहले सतारा जिले में भी एक युवक को कार से स्टंट करना भारी पड़ा। युवक कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...