Trending Nowदेश दुनिया

नड्डा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सीएम योगी के साथ ली चाय की चुस्की

वाराणसी  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। वो गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। शुक्रवार को उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए। इससे पहले काल भैरव के दर्शन पूजन के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी ने एक साथ चाय की चुस्की ली।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसी क्रम में नड्डा और सीएम योगी गाजीपुर में चुनाव का शंखनाद कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए रवाना हुए। यहां वे पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन-पूजन के बाद वहां आयोजित बूथ समिति की बैठक में भाग लेंगे।

दोपहर में गाजीपुर के बंसी बाजार स्थित नंद रेजीडेंसी में पूर्व सैनिकों संग संवाद करेंगे, उन्हें सम्मानित भी करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 1.30 बजे आइटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे मिशन 2024 की तैयारी बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, लालंगज समेत पूर्वांचल की 14 सीटें अभी भाजपा के पाले में नहीं है। लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ की सीट भले हाथ आ गई पर सामान्य चुनाव में यह राह आसान नहीं दिखती। गाजीपुर जिले में सैनिकों के सर्वाधिक परिवार हैं।

जेपी नड्डा और सीएम योगी के 20 जनवरी को गाजीपुर के पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन एवं आईटीआई मैदान में जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित है। गुरुवार को एडीजी राजकुमार, आईजी के सत्यनरायण, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एडिशनल, सीओ, पीएसी और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: