MURDER IN CG: Youth returned after worshiping in Chhath pond murdered, accused absconding
भिलाई नगर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनी माता नगर ननगईया पारा में चाकू मार कर 22 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या के करणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। क्षेत्र में इस हत्या के आक्रोश में लोगों ने खुर्सीपार थाना घेराव कर दिया है जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार थाना क्षेत्र में छठ मनाकर लौटे 23 वर्षीय विजय पासवान की उसके पड़ोसी भूषण साहू ने हत्या कर दी है। विजय रविवार शाम को छठ मनाकर घर लौटा था। इसके बाद वो कबीर मंदिर जैतखंब के पास टहलने गया इसी दौरान भूषण ने कटर से उसका गला काट कर वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात में जिस आरोपी की संलिप्तता सामने आई है वह पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी निरीक्षक उम्मेद कुमार टंडन ने हत्या की वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है यह अभी नहीं बताया जा सकता की हत्या की वारदात में कितने आरोपी थे। हत्या की वारदात में जुगनू नामक आरोपी को पुलिस ने शहर से भागने के पहले ही हिरासत में ले लिया है। एक अन्य आरोपी भूषण जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम विजय पासवान बताया जा रहा है। आज थाना घेराव के बाद बड़ी संख्या में फोर्स खुर्सीपार थाना बुलाई गई है। लोगों को समझाइश दी जा रही है कि आरोपी शीघ्र पकड़ने प्रयास जारी है। सीएसपी आशीष बंछोर, टीआई खुर्सीपार उमेन्द्र टंडन, निरीक्षक मनीष शर्मा, निरीक्षक संजीव मिश्रा भी मौजूद हैं।