MURDER BREAKING : घर में मिले 4 शव, चाकू से गोदकर हत्या, सनसनीखेज हत्याकांड से दहल उठी राजधानी

Date:

MURDER BREAKING: 4 dead bodies found in the house, stabbed to death, sensational murder shook the capital

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड से दहल उठी है. दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में एक घर से चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. सूत्रों की मानें तो एक लड़के ने ही अपने पापा-माता, एक बहन और दादी को मौत के घाट उतारा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूत्रों की मानें तो यह घटना पालम के राज नगर पार्ट-2 इलाक में मंगलवार रात करीब 10 बजकर 31 मिनट की है. पुलिस को इसी वक्त इस हत्याकांड की सूचना मिली. फिलहाल, आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने अपने ही परिवार की खुशियों में क्यों आग लगा दी.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने चारों लोगों को चाकू मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोपी लड़का ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था. इसके बाद ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी लड़के का नाम केशव है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related