गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर निगम ने बनाया 100 से ज्यादा अस्थाई कुंड, महापौर एजाज ढेबर ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर : राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के मौके पर होने वाले अन्होनी को रोकने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. निगम की टीम गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है. नगर निगम ने महादेव घाट में विसर्जन कुंड का निर्माण किया है. इसके अलावा नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी 100 से ज्यादा विसर्जन कुंड का निर्माण किया है. ताकि महादेव घाट में लगने वाले भीड़ से निजात मिल सकें.
महादेव घाट में के खारून नदी के पानी को दो पंपों से कुंड में भरा जा रहा है. इसके साथ ही इस कुंड में सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. गोताखोरों की टीमों को मौके पर तैनात किया जाएगा. ताकि विसर्जन के वक्त कीसी कभी अन्होनी से बचा जा सकता है.
महापौर एजाज ढेबर ने किया निरीक्षण,
महादेव घाट में विसर्जन की चल रही तैयारियों को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने आज निरीक्षण किया. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जिस तरीके से नगर निगम की पूरी व्यवस्था रहती है.वह लाइट और कैमरे की व्यवस्था का निरीक्षण किया. जिस तरह से पिछले साल गणेश विसर्जन को लेकर रायपुर शहर की जनता ने साथ दिया था. उन्होनें इस बार भी नगर निगम का सहयोग करने की अपील की है.

उन्होंने कहा की पिछली बार नगर निगम द्वारा अस्थाई कुंड बना था. इस बार भी अस्थाई कुंड बनेगा. गणेश विसर्जन करने आने वाले लोग वही विसर्जन करे. जहां नगर निगम द्वारा अस्थाई विसर्जन कुंड बनाया जायेगा