MUNGELI KUSUM SMELTERS ACCIDENT : दो परिवारों को मिला मुआवजा, 2 की मांग पर विवाद बरकरार
MUNGELI KUSUM SMELTERS ACCIDENT: Two families got compensation, dispute continues on demand of 2nd
बिलासपुर। मुंगेली के कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुआवजे को लेकर विवाद जारी है। घटना में मारे गए चार कर्मियों में से दो के परिजनों को प्रबंधन ने सहमति के आधार पर 23 लाख रुपये का मुआवजा दे दिया है। वहीं, दो अन्य मृत कर्मियों के परिजनों के साथ मुआवजे की राशि को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।
प्रबंधन और प्रशासन ने मृतक प्रकाश यादव और मनोज घृतलहरे के परिवारों से सहमति बनाकर उन्हें राहत राशि का भुगतान कर दिया। लेकिन, शेष दो मृत कर्मियों के परिजनों ने मुआवजे की मांग बढ़ाते हुए एक परिवार ने 50 लाख और दूसरे ने 1 करोड़ रुपये की मांग की है।
रविवार को होगी अंतिम चर्चा –
प्रबंधन और प्रशासन ने मृत कर्मियों के परिजनों के साथ रविवार को फिर से बैठक का निर्णय लिया है। चर्चा के दौरान मुआवजे की राशि पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
घटना का बैकग्राउंड –
तीन दिन पहले मुंगेली के कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार कर्मियों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों को राहत राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई। फिलहाल, प्रबंधन और प्रशासन बाकी दो परिवारों से बातचीत कर समाधान निकालने में जुटे हैं।