Mumbai: ड्रग केस में शाहरुख़ खान का ड्राइवर भी जांच के दायरे में!, NCB कर रही है पूछताछ

नई दिल्ली। मुंबई ड्रग केस में चल रही NCB की जांच में एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। अब खबर सामने आ रही है कि शाहरुख़ खान के ड्राइवर को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ताजा खबरों की मानें तो शाहरुख़ खान का ड्राइवर इस वक्त एनसीबी ऑफिस में ही मौजूदा था। एनसीबी के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।
पहले आर्यन खान फिर उसके बयान के आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी और अब शाहरुख़ खान के ड्राइवर को एनसीबी ने समन भेज कर बुलाया है। वहीं महाराष्ट्र में इस छापेमारी और एनसीबी के एक्शन से कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज में जब्त नहीं हुई, ना ट्रमिनल पर ना ही किसी के पास। जिस जगह पर छापा होता है, वहां पंचनामा किया जाता है, लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ। फ्रेम करने के लिए NCB ने फर्ज़ीवाड़ा किया।” इतना ही नही नवाब मलिक ने कहा कि “आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टर्स को इंफॉर्मेशन सर्कुलेट की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।”