Mumbai Cruise Drugs Party: आर्यन से पूछताछ के बाद NCB ने क्रूज के CEO को भेजा दूसरा समन, फिर होगी पूछताछ

Date:

नई दिल्ली। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल एनसीबी अब एक बार फिर क्रूज के CEO से पूछताछ करने जा रही है। जिसके चलते एनसीबी ने CEO को अब दूसरा समन भेज दिया है। कहा जा रहा है कि जिस दिन शिप पर रेड पड़ी उस दिन NCB के कई मुखबिर पोर्ट के बाहर खड़े थे। जो NCB को टारगेट की फोटो क्लिक करके भेज रहे थे। इस दौरान अरबाज और शाहरुख के बेटे आर्यन की फोटो भी क्लिक करके NCB टीम को भेजी गई थी। जिसके बाद NCB ने दोनों को धर दबोचा था।

aaryan khan

शिप की सीसीटीवी फुटेज

2 अक्टूबर यानी रेड वाले दिन शिप से जुड़े अधिकारियों से शिप के मेनिफेस्टो की मांग की गई है। जो आज NCB को दिया जाएगा। इस मेनिफेस्टो में शिप में आने वाले हर शख्स की पूरी डीटेल दी जाएगी। जिसमें रूम नंबर, उनके आईकार्ड, मोबाइल नंबर के साथ-साथ कई अन्य जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही शिप के अधिकारियों से शिप के तमाम CCTV की फुटेज भी मांगे गए हैं।

ncb.

आर्यन का NCB को बयान

वहीं पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी को बताया कि ‘मेरे पापा एक साथ अभी तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान को लेकर वो बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें कई कई घंटे उसके लिए मेकअप करना होता है। मेरे पापा इतने बीजी रहते है कि कई बार मुझे उनसे मिलने के लिए पापा की मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। तब जाकर मैं अपने पापा से मिल पाता हूं।’

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...

कानन पेंडारी चिड़ियाघर में नील गायों में जोरदार भिडंत, एक घायल

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में शनिवार को दो नर...