रायपुर पहुंचे सांसद राजीव शुक्ला का आतंकवाद के समर्थन से इंकार, कहा – कांग्रेस खुद आतंकवाद का सबसे बड़ी शिकार…

रायपुर। कांग्रेस के आतंकवाद को समर्थन दिए जाने से इंकार करते हुए राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पार्टी ने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया. कांग्रेस स्वयं आतंकवाद की सबसे बड़ी शिकार रही है. कांग्रेस ने अपने बड़े-बड़ेनेता खोए हैंं. कोई कहता है कि कांग्रेस आतंकवाद के साथ है, तो इसके बड़ा मजाक कोई नहीं.
रायपुर पहुंचे बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बताया कि सीसीपीली (छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग) का आज समापन है, उसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम लगातार क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं. लगातार काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ को 2 इंटरनेशनल क्रिकेट की भी सौगात मिल रही है.
वहीं 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे से जुड़े सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि नक्सलबाद एक ऐसी समस्या है, जिसे सब सरकारें मिलकर लड़ रही हैं. चाहे वह मनमोहन सिंह की सरकार हो, या मोदी की सरकार हो. नक्सलवाद एक ऐसी चीज है. जिस उम्मीद के साथ सरकर लड़ती है, वह बहुत कुछ खत्म हो चुका है.
उन्होंने कहा कि जब भूपेश बघेल की सरकार थी, तब इसके लिए सेंट्रल से पैसे दिए जाते थे. काफी कुछ खत्म हुआ है
केंद्र और राज्य के सहयोग से मौजूदा सरकार ने जो किया, यह निरंतर चलने वाली गतिविधियां हैं. समाज को समस्याओं के निवारण के लिए और जो लोग हिंसा में जुड़े हैं, जिनके खिलाफ भी पूर्व सरकारों के द्वारा कार्लवाइ काम होता रहा है. इसमें बघेल साहब की सरकार हो या विष्णुदेव साय की सरकार की सरकार हो, दोनों ने काम किया है
छत्तीसगढ़ सांसद के तौर पर संसद में प्रदेश के मुद्दे उठाए जाने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि सबसे ज्यादा के संसद में ही उठता हूं. आप लगातार प्रश्न देखिए. जीरो अवर देखिए. जरूरत पड़ती है, उस हिसाब से मैं आता हूं. कहने को कोई भी आलोचना करता रहे.
वहीं इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर राजीव श्क्ला ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान के मैच का अभी कोई फाइनल शेड्यूल नहीं हुआ है. ना कोई इसमें निर्णय लिया गया. इसलिए अभी कुछ बताया नहीं जा सकता.