MP NEWS: नई दिल्ली। वसंत पंचमी पर मां वाग्देवी की पूजा के आयोजन को देखते हुए धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बसंत पंचमी पर मध्य प्रदेश के धार जिले में विवादित भोजशाला में सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं को पूजा करने की इजाजत दे दी है। वहीं मुसलमानों को भी दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शुक्रवार की नमाज पढ़ने की इजाजत दी है।
8,000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
MP NEWS: शुक्रवार, 23 जनवरी को बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में हिंदू और मुसलमान दोनों ही धर्मों के लोगों को पूजा करने की इजाजत दी गई है। इस मौके पर धार जिले में आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। भोजशाला परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। इंदौर रेंज के आइजी अनुराग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आइजी नीलू भट्टाचार्य सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को भोजशाला का निरीक्षण किया।
